डीएनबी भारत डेस्क
गंगा दशहरा के अवसर पर आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम के राम घाट के पावन तट पर पूज्य गुरुदेव स्वामी चिदात्मन् जी महाराज के सानिध्य में सर्वमंगला परिवार के सौजन्य से प्रति वर्ष की भांति गंगा महाआरती का विधिवत आयोजन किया गया। सर्वमंगला सिद्धाश्रम के पूज्य स्वामी चिदात्मन् जी ने इसका बखान करते हुए बताया कि गंगा मईया ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को हस्त नक्षत्र में स्वर्ग से पृथ्वी पे आगमन हुआ था। उन्होंने स्नान और आरती का बखान करते हुए बताया कि इस पुनीत अवसर पर जो भी धर्मात्मा किसी भी प्रकार से हिस्सा लेता है उसके दैहिक, दैविक, भौतिक, कायिक, वाचिक, मानसिक, सांसार्गिक, ज्ञात -अज्ञात जन्म जन्मांतर का पाप ताप मिट जाता है।
महाकुंभ 2017 जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री के कर कमलों से हुआ था और पुनः कल मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सिमरिया धाम के विकास के लिए पधार रहे हैं ऐसे तो नित्य संध्या में गंगा की महा आरती होती आ रही है और विशेष तिथि में विशेष आयोजन के साथ सम्पादित होता है। इस अवसर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह लल्लू बाबू, सर्वमंगला समिति के महा सचिव राजकिशोर सिंह, प्रो राजकिशोर सिंह, नवीन सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि रंजन, सचिव दिनेश सिंह, निरपेंद्र सिंह, राजीव सिंह, अरविंद चौधरी, बब्लू सिंह, विजय सिंह, उमेश सिंह, पंडित नारायण झा, दिनेश झा, रमेश झा, राम झा, सुरेश झा, राम शंकर झा उपस्थित थे।