डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार को पुलिस सप्ताह के अवसर पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मुख्यालय के वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित मध्यविधालय के प्रांगन में वाल विवाह को रोकने व नशा मुक्ति को लेकर स्कुली बच्चों और ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया ।

इस संबंध मे थाना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा है कि जो व्यक्ति शराव से संबंधित किसी तरह का कारोबार तथा निर्माण व भण्डारण, वितरण, क्रय –विक्रय,परिवहन आपूर्ति आदि मे सामील हैं तो उस अपराध के लिए आजीवन कारावास एवं दस लाख रुपये की जुर्वाना की सजा हो सकती है!नशा सेवन से होने बाला हानी के संबंध में विस्तार से चर्चा किया! एस आई प्रियंका अर्स ने वाल विवाह से होने वाली चर्चा को मौजूद लोगों से कि।
और वाल विवाह से होने वाली घटनाओं के संबंध मे विस्तार पूर्वक बताई! इस अवसर पर वाल विवाह से होने बाला हानी से संबंधित प्रस्तुती विधालय की वालिका शाक्षी कुमारी, अनुष्का कुमारी प्रीती कुमारी और शराब बंदी को लेकर प्रस्तुती करने वाले बालक गौरव कुमार, शिवम कुमार और केशव कुमार की बेहतरीन प्रदर्शनी के लिए विधालय की ओर प्रोत्शाहन किया गया।
मौके पर विधालय के प्रधान सुमन कुमार, थाना के इंस्पेक्टर विक्रम किशोर यादव पूर्व सरपंच मोहम्मद हन्नान एवं ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शहित विधालय परिवार के सैकरो छात्र,छात्राएं मौजुद थे!
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट