डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा रोसड़ा शहर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच पुलिस सहायता की जानकारी दी इस कार्यक्रम में छात्र ,छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों, जैसे कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग के बारे में बताया गया। उन्हें यह भी सिखाया गया कि कैसे अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखना है और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए क्या कदम उठाने हैं।

रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने छात्र, छात्राओं को अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड प्रबंधन, दो-कारक प्रमाणीकरण और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में बिस्तार से समझाया। साथ ही पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे जरूरत पड़ने पर मदद ले सकें। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र,छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए टिप्स दिए गए, अनजान लिंक पर क्लिक करने, अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट रखने, और ऑनलाइन व्यवहार में सावधानी बरतने संबंधित बातों को बताया गया।

इस दौरान रोसड़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल,पीएसआई अनीश कुमार, महिला हेल्प डेस्क के एसआई मधुबाला कुमारी मौजूद थी।कार्यक्रम केकदौरान रोसड़ा थाना के पीएसआई अनीश कुमार ने छात्रों के बीच मोबाइल का उपयोग से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा पढ़ाई के लिए ही मोबाइल का उपयोग करें। इसके दुष्प्रभाव से बचे। वहीं रोसड़ा अपर थानाध्यक्ष ने छात्रों को नशे के खिलाफ जानकारी देते हुए कहा की नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अंदर से खाली कर देता है।
यह न केवल व्यक्ति को बल्कि उनके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। अपर थानाध्यक्ष ने कहा की वे अपने दोस्तों और परिवारों के सदस्यों को भी नशे के खतरे के बारे में जागरूक करें। मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और छात्र छात्रा मौजूद थी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट