राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को दिया 10 कम्प्यूटर का तोहफा, बच्चो को पढ़ाया सौसैया निनाउनवे का पाठ

DNB Bharat Desk

 

सरकारी विद्यालयों का नजीर है उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया:- राकेश सिन्हा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय नवटोलिया दौलतपुर सरकारी विद्यालयों के लिए नजीर है । उपलब्ध संसाधन में बेहतर पठन पाठन कोई यहां के प्रधानध्यापक से सीखे । उक्त बातें राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने शुक्रवार की शाम उत्क्रमित मध्यविद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के 18वें स्थापना दिवस समारोह को वतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा ।

- Sponsored Ads-

राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को दिया 10 कम्प्यूटर का तोहफा, बच्चो को पढ़ाया सौसैया निनाउनवे का पाठ 2इस मौके पर प्रो. सिन्हा ने बच्चो के संग जमीन पर बैठकर उनको ससैया निनाउनवे का पाठ भी बढ़या । जिससे बच्चो का चेहरा खिल उठा । सांसद ने विद्यालय की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रधानध्यापक मो.अब्दुल्ला और उनके टीम को साधुवाद दिया  एवं व्यवस्था से खुश होकर विद्यालय को 10 कम्प्यूटर , प्रिंटर एवं इससे संबंधित अन्य उपस्कर और 100 उपयोगी पुस्तक देने का घोषणा किया ।

राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को दिया 10 कम्प्यूटर का तोहफा, बच्चो को पढ़ाया सौसैया निनाउनवे का पाठ 3कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह , सीओ अमरनाथ चौधरी ,बीडीओ नवनीत नमन ,  अवकाशप्राप्त शिक्षक युगेश्वर महतो , पूर्व जिला परिषद अरविंद महतो सहित अनेक शिक्षाविदों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राकेश सिन्हा और आगत अतिथियों द्वारा संयुक्तरूप से केक काटकर किया गया । आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानध्यापक मो.अब्दुल्ला ने मिथिला की संस्कृति पाग , माला एवं अंगवस्त्र समर्पित कर किया ।

राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को दिया 10 कम्प्यूटर का तोहफा, बच्चो को पढ़ाया सौसैया निनाउनवे का पाठ 4मंच संचालन अरुण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मोती कुमारी ने किया । इस अवसर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए । बच्चो के कला को लोगो ने मुक्त कंठ से सराहा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article