कुंभ स्नान के लिए 150 श्रद्धालुओं का समूह आरक्षित बस से रवाना, उद्यमी आनंद ने उपलब्ध कराया फ्री सेवा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खोदाबंदपुर से कुंभ स्नान के लिए 150 यात्रियों का समूह तीन आरक्षित बस में सवार होकर रविवार की देर रात प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। हरिहर सर्विस सेंटर के संचालक समाजसेवी आनंद कुमार ने खुद के सौजन्य से तीन वसो की सेवा कुंभ स्नान के लिए लोगों ने फ्री उपलब्ध कराया।

कुंभ स्नान के लिए 150 श्रद्धालुओं का समूह आरक्षित बस से रवाना, उद्यमी आनंद ने उपलब्ध कराया फ्री सेवा 2श्रद्धालुओं में अधिकतर गांव की गरीब महिलाएं थी। श्रद्धालुओं की यह टीम अयोध्या में  रामलाल का दर्शन,काशी विश्वनाथ का दर्शन, प्रयागराज मैं संगम पर कुंभ  स्नान ,विंध्याचल दर्शन एवं गोरखपुर तीर्थाटन, थावे मंदिर गोपालगंज की दर्शन पूजा  करते हुए आगामी 15 फरवरी को वापस मेघौल लौट आएगा । इसकी जानकारी रामायण सिंह ने दिया है। समाजसेवी आनंद कुमार के इस आध्यात्मिक पहल की खूब सराहना हो रही है।

कुंभ स्नान के लिए 150 श्रद्धालुओं का समूह आरक्षित बस से रवाना, उद्यमी आनंद ने उपलब्ध कराया फ्री सेवा 3लोग आनंद को साधुवाद दे रहे हैं। बताते चले कि दो मह पूर्व आनंद के चचेरे भाई अप्रवासी भारतीय कृष्ण शेखरम मुकुल ने भागवत सप्ताह का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को भागवत की ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने का अवसर प्रदान किया था।

- Sponsored Ads-

Share This Article