तेघड़ा से बनवारीपुर सड़क चौड़ीकरण की कैबिनेट से मिली स्वीकृति, लोगों में खुशी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के भगवानपुर-तेघड़ा रेलवे गुमटी से बनवारीपुर सड़क के चौड़ीकरण के साथ निर्माण की स्वीकृति बिहार कैबिनेट से मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है । लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग पर बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पहल पर उक्त सड़क के चौड़ीकरण के लिए 30 करोड़ छब्बीस लाख की स्वीकृति बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में दी है जिसमें सड़क के साथ अतरुआ में बलान नदी पर 71 मीटर लम्बे पुल का भी निर्माण होना है । अब इसके निर्माण के लिए टेंडर होगा ।

उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि दो साल पहले इस सड़क के निर्माण के लिए तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर पत्र दिए थे उसके बाद विभाग प्रस्ताव तैयार किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 जनवरी को बेगूसराय में प्रगति यात्रा में इसको विभाग ने समीक्षा बैठक में रखा था । लेकिन तब स्वीकृति नहीं मिली । अगले दिन हमारे पत्र पर बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को पत्र लिखा ।

फलस्वरूप 4 फरवरी को कैबिनेट ने इस योजना की स्वीकृति दी है । प्रभाकर ने कहा कि यह तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का निर्माण चौड़ीकरण के साथ 5.5 मीटर चौरा और दोनों तरफ 5-5 फिट फलेंक का निर्माण होगा । साथ ही इस सड़क में पड़ने वाले पूर्व सांसद रामजीवन सिंह के सांसद निधि से बने पुल के बगल में 71 मीटर लम्बे एक पुल का निर्माण भी शामिल है क्योंकि पूर्व में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । इस सड़क के सिंगल होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती थी अब 6.7 किलोमीटर चौड़ीकरण होने से तेघड़ा एनएच 28 और तेघड़ा रेलवे स्टेशन से भगवनपुर प्रखंड क्षेत्र जाने के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क हो जाएगी ।

प्रभाकर ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने भी इलाकाई लोगों ने मांग रखी थी । अब प्रयास रंग लाया है । निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत चौधरी, राम प्रवेश राय, पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न चंद्रवंशी आदि ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को प्रयास करने के लिए बधाई दिया है साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा को इसके लिए बधाई दिया है ।

प्रभाकर ने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गिरिराज सिंह जी के प्रयास से सड़कों का जाल बिछ गया है । बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जिले के पश्चमी सीमा पर होने के कारण उपेक्षित महसूस कर रहा था, पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गढ़ा है या गढ़े में सड़क । गिरिराज सिंह जी के सांसद बनने के बाद चमथा दियारा से लेकर हर क्षेत्र में आवागमन के माध्यम सड़क निर्माण को प्राथमिकता दिया गया है ।  जितना आजादी के बाद नहीं हुआ उतना 3 साल में सड़क का निर्माण बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है । हम तो निमित मात्र हैं ।

Share This Article