डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-दिव्यांग जनों के जांच हेतु जिला केंद्र द्वारा प्रखंड स्तर पर दिव्यता जांच शिविर का आयोजन का रोस्टर तय किया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी 7 फरवरी को प्रखंड संसाधन केंद्र में खोदाबंदपुर में दिव्यंग जण का शिविर आयोजन किया जाएगा।
शिविर में श्रवण वाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक एवं अस्थि दिव्यांग जनों का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही उचित परामर्श भी दिया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए बी आर पी समावेशी शिक्षा नीलम कुमारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय के सौजन्य से आयोजित इस विशेष शिविर में दिव्यांग बच्चों को अपने साथ दो फोटो, दिव्यंगिता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
प्रखंड स्तर पर इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पंचायत प्रतिनिधियों से अपेक्षा किया गया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट