बेगूसराय मे बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट में लड़की के भाई समेत पांच लोग घायल

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे बहन के साथ छेड़खानी की नियत से  साइकिल चलाने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ा है। इस घटना मे आरोपियों ने एक ही परिवार के पांच लोगो के साथ मारपीट की है। जिसमे लड़की और उसके भाई के सर पर गंभीर चोटे आई है।जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया।  घटना मे माँ पिता,लड़की और उसके दो भाई के साथ आरोपियों के द्वारा मारपीट का आरोप है।

बेगूसराय मे बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट में लड़की के भाई समेत पांच लोग घायल 2घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोल वार्ड नंबर चार की है। घटना के संबंध मे लड़की के भाई ने बताया की उसकी बहन घट कही  जा रही थी तभी आरोपी छेड़खानी की नियत से उसकी बहन के सामने आरोपी साइकिल नचाने लगा। जिसका बिरोध उनके द्वारा किए जाने पर आरोपी भाई के साथ मिलकर उनपर और उनकी बहन पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए।

बेगूसराय मे बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट में लड़की के भाई समेत पांच लोग घायल 3बाद मे डेरा पर से आये माँ पिता और भाई की भी पिटाई कर दी। वही पिता ने बताया की दो बहन डेरा पर जा रही थी तभी आरोपी उसके सामने साइकिल नचाने लगा। जिसका बिरोध उसके लड़का द्वारा करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस घटना मे उसके दोनों बेटा लड़की और पति पत्नी के साथ मारपीट की गई है।

Share This Article