डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास अधिवक्ताओं ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर बबाल काटा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों के द्वारा सड़क जाम की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज मौके पर पहुँचे। बाद में डीएसपी ने अधिवक्ताओं से कार्यालय में चल कर बातचीत करने का आग्रह किया। जिसके बाद सभी अधिवक्ता यातायात थाना पहुँचे।

हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं का कहना था कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता अपनी गाड़ी से न्यायालय से निकल कर लौट रहे थे। यू टर्न लेने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक दिया।जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। जिसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच कर कुछ समय के लिए दरभंगा – समस्तीपुर मार्ग को ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया और पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी की।
वकीलों का आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस और थानाध्यक्ष के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आक्रोशित अधिवक्ता दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सड़क जाम और हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुँचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज पहले तो सभी को समझा बुझाकर अपने कार्यालय ले गए। बाद में डीएसपी के द्वारा जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया गया
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट