समस्तीपुर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास अधिवक्ताओं ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर बबाल काटा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों के द्वारा सड़क जाम की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज मौके पर पहुँचे। बाद में डीएसपी ने अधिवक्ताओं से कार्यालय में चल कर बातचीत करने का आग्रह किया। जिसके बाद सभी अधिवक्ता यातायात थाना पहुँचे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 2हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं का कहना था कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता अपनी गाड़ी से न्यायालय से निकल कर लौट रहे थे। यू टर्न लेने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक दिया।जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। जिसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच कर कुछ समय के लिए दरभंगा – समस्तीपुर मार्ग को ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया और पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी की।

समस्तीपुर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 3वकीलों का आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस और थानाध्यक्ष के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आक्रोशित अधिवक्ता दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सड़क जाम और हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुँचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज पहले तो सभी को समझा बुझाकर अपने कार्यालय ले गए। बाद में डीएसपी के द्वारा जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया गया

Share This Article