डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पढ़ाई के दौरान एक छात्र का लाइब्रेरी से अपहरण कर लिया।

हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है।यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी वार्ड नंबर–8 का है। अपहृत छात्र की पहचान रामदीरी महाजी वार्ड नंबर–8 निवासी पंकज पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार पढ़ाई के लिए गांव स्थित लाइब्रेरी गया था।
इसी दौरान गांव के ही कुछ बदमाशों ने उसे जबरन उठाकर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बदमाशों ने दीपक के पिता को फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी मटिहानी थाना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और अपहृत छात्र दीपक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया।
छात्र की बरामदगी के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अपहरण के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मटिहानी थाना का घेराव किया। परिजनों का आरोप था कि जब तक अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती, वे थाना परिसर से नहीं हटेंगे।
हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छात्र की जान बच गई है, लेकिन इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डीएनबी भारत डेस्क