डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न देव स्थान व ठाकुरवाड़ियों मे खिचड़ी भोज आयोजन किया गया। पश्चिम पंचायत के बैदा घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के परिसर में, रघुनाथ दास ठाकुर वाड़ी, और पश्चिम पपंचायत वार्डसंख्या 7 पानी टंकी स्थित नवनिर्मित शिवालय व हनुमान मंदिर के परिसर में समाजिक सहयोग से भोज किया गया !
- Sponsored Ads-
भोज मे बच्चे, बुढे ,पुरुष शहित सैकड़ो महिलाएं शामील हुए! इस कार्यक्रम केआयोजक रामसेवक पंडित, पशुपति शोनी, रामप्रताप पंडित शहित दर्जनों समाजसेवियों ने अपने अपने सामर्थ्य और शक्ति के अनुसार भाग लिया थे।
बेगुसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट