बेगूसराय के बछवाड़ा में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी 3 पंचायत में स्थित तक्षशीला इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों का फेयरवेल सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फेयरवेल कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक अमित विक्रम ने छात्रों साथ संयुक्त रूप से केक काटकर किया। वही मंच संचालन शिक्षिका नैंसी नम्रता ने की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक अमित विक्रम ने कहा की एक विचार अपनाओ, उस एक विचार को अपना जीवन बनाओ, उसके बारे में सोचो, यही सफलता का रास्ता है।

बेगूसराय के बछवाड़ा में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया 2प्राचार्य करनेलिया प्रधान, शिक्षक सिद्धांत  ज्यानोकेल , नीतू, अवधेश ने अपने सम्बोधन में कहा की मेरे प्यारे विद्यार्थियों, हमें और आपको आपके उज्जवल भविष्य के लिए आकार देने में वर्षो लग गए। एक समय में शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर बहुत कुछ सीखते है। मैंने आप में अपना बढ़ता हुआ बचपन देखा है। एक विद्यार्थी को विकसित करने और आकार देने के लिए, विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक ही ताकत से एक साथ प्रयास और संघर्ष करते है।

बेगूसराय के बछवाड़ा में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया 3सर्वप्रथम स्वच्छता, अनुशासन, उपस्थिति और गणतंत्र दिवस के प्रतिभागी के बीच मेडल, प्रसस्तिपत्र व गिफ्ट का वितरण किया गया। बेस्ट एंकर का अवार्ड ख़ुशी कुमारी, आकांक्षा कुमारी व आयुष कुमार को दिया गया।  तत्पश्चात निदेशक श्री विक्रम ने सबो को गिफ्ट देकर विदा किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर शिक्षक मिलन गोपाल, गौतम, शत्रुघ्न, प्रविन्द, ज्योति, पूजा, बबिता, पुष्पा, रश्मी, मौषम, मनीषा, रीता, मो मुराद, धीरज समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Share This Article