डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने और लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया।
- Sponsored Ads-

बैठक में शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे । बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाली सरस्वती पूजा के मद्देनजर बैठक को संबोधित करते कहा कि सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं।मौके पर मो यूसुफ,जाहिद अफसर,रणधीर कुमार,सुनील कुमार राय,रंजन कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट








