डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर उत्तर सुदूर देहात वीरपुर गांव यूं ही नहीं सुर्खियों में रहता है। रहे भी कियों नहीं। यहां के कुछेक जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को छोड़ अपने अपने छेत्र में बेहतर से बेहतर हर छेत्र में काम करने और आपसी सहमति जो बनीं रहतीं है।

इसी करी में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूनम देवी को जिला पदाधिकारी तुषार सिगंला के द्वारा पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण, मनरेगा, केसीसी,गली नली,हर घर जल का नल,हर घर विदधुत, समुदायिक भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर विकास की झरी पंचायत में आम जनता की राय और सहमति से करने के लिए जिला पदाधिकारी तुषार सिगंला के द्वारा दिनकर कला भवन बेगूसराय में समारोह पूर्वक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
जिससे प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धि जीवीओ, पदाधिकारियों ने मुखिया पूनम देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह से किसी भी पंचायत के मुखिया को सम्मानित किये जाने से प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों में बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट








