उपभोक्ता बोले 3 से 4 सौ रुपए की होगी बचत से बच्चों की शिक्षा में लगाऊंगी
डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायत के चार जगह पर सीएम नीतीश कुमार के संवाद को सुनने हजारों की संख्या में बिजली उपभोक्ता पहुंचे हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के संवाद को सुनने के बाद लोगों ने उनका आभार प्रकट किया। दरअसल बिहार में हर महीने 125 यूनिट एक मुफ्त बिजली देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी। 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने वाली सुविधा को हर उपभोक्ता के पास जानकारी हो।
जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने 12 अगस्त यानी आज मंगलवार को एक संवाद कार्यक्रम रखा था। बता दें दे की दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय दुर्गावती, उच्च विद्यालय धनेक्षा, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, पंचायत सरकार भवन खजुरा में सीएम नीतीश कुमार का संवाद सुनने के लिए सभा स्थल बनाया गया था।
संवाद सुनने पहुंची गौरी देवी ने बताया कि हम गरीबों के लिए सरकार का यह सराहनीय पहल है। पहले हमें दो से तीन सौ रुपए प्रतिमाह बिजली बिल देने होते थे लेकिन अब सरकार के इस सराहनीय पहल से 125 यूनिट तक हमें फ्री बिजली मिलेगी। फ्री बिजली मिलने से जो हमारे पैसों की बचत होगी वह अपने बच्चों के शिक्षा में लगाऊंगी।
कैमूर संवाददाता देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट