भगवानपुर हाई स्कूल में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सुशीला रामलखन उत्क्रमित हाई स्कूल पालीडीह में शुक्रवार को आयोजित टीएलएम मेला का उदघाटन संचालक अवधेश कुमार व समन्वयक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मेला में  संकुल के शिक्षकों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किया।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर हाई स्कूल में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन 2इस मेला में संकुल के  मध्यविद्यालय लखनपुर,पालीडीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ, चुरामन चक,प्राथमिक विद्यालय पाली,सतराजेपुर,अखाड़ा स्थान लखनपुर के शिक्षकों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए।

भगवानपुर हाई स्कूल में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन 3निर्णायक मंडली में सुमंत कुमार,बबलू कुमार,सोनेलाल यादव शंकर कुमार ने प्रदर्श का अवलोकन किया।टीएलएम मेला में पालीडीह की  कावेरी कुमारी प्रथम,यूएम एस चुरामन चक के पवन कुमार शर्मा ने द्वितीय एवं पालीडीह की राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।

भगवानपुर हाई स्कूल में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन 4कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल कुमार व मंच संचालन राहुल कुमार ने की।मौके पर नीरज कुमार, प्रवीण कुमार,ब्रजेश कुमार,रंजू,सविता रानी,अदिति,नदीम आदि मौजूद थे।

Share This Article