आनंद कुमार समाज के लिए बने आइकॉन, बीटेक के बाद हुआ कैम्पस सिलेक्शन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिला के मेघौल वार्ड चार निवासी रामायण प्रसाद सिंह के पुत्र आनंद कुमार आज समाज के लिए आइकॉन बने हैं ।बी टेक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आनंद का कैंपस सिलेक्शन हुआ था। कुछ दिन जॉब करने के पश्चात उन्होंने स्वरोजगार के साथ दूसरों को रोजगार देना अपने प्राथमिकता में शामिल किया । नौकरी छोड़कर व्यवसाय में उतर गए। सैकड़ो छात्र-छात्राओं को बीटेक ,मेडिकल, इंजीनियरिंग ,b.ed की शिक्षा दिलाने के पश्चात आनंद आज समस्तीपुर जिला के नरहन स्टेट में हरिहर हाईवे सर्विस, पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर है। 

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर दुर्गा स्थान के समीप एन एच 31 के किनारे एक नया और दूसरा पेट्रोल पंप हरिहर हाईवे सर्विस के नाम से शुरू करने जा रहे हैं। उनकी सफलता पर ग्रामीणों के साथ-साथ जिले के लोगों ने इन्हें साधुवाद दिया है।  उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

आनंद कुमार समाज के लिए बने आइकॉन, बीटेक के बाद हुआ कैम्पस सिलेक्शन 2बताते चले कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जो अभियान है  आप आत्मनिर्भर बने और अपने रोजगार के साथ-साथ ऐसा व्यवसाय खड़ा करें कि आपके उस व्यवसाय में दूसरों को भी रोजगार मिले आज आनंद इसी सोच और समझ के साथ दर्जनों युवाओं को रोजगार दिए हैं। इन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य एक बेहतर समाज  निर्माण के साथ-साथ युवाओं को शिक्षित स्वावलंबी और राष्ट्रवादी बनाने का है जो आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article