खेलो इंडिया के तहत बेगूसराय में खेल के क्षेत्र में होगा विकास – डीएम
सिनियर बेगूसराय पुरुष टीम के उपविजेता खिलाड़ियों से डीएम ने की मुलाकात, खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बेहतर करने का गुर सिखाए

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में 50 वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी बेगूसराय जिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों के साथ बुलाकर सभी खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान डीएम श्री सिंगला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला, राज्य और राष्ट्र का नाम रौशन करने का अग्रिम शुभकामना दिया।
डीएम ने कहा खिलाड़ियों को फिटनेस के साथ साथ खेल और पढ़ाई पर भी ध्यान देकर आगे बढ़ते जाएं। आगे उन्होंने कहा आगामी एक वर्ष में भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा खेलों इंडिया एवं खेल विभाग द्वारा बेगूसराय जिला के मंझौल, बरौनी ,बीहट सहित अन्य इलाकों में खेल एवं खिलाड़ियों के संवर्धन कार्य के अलावा हर पंचायत में खेल कूद को लेकर खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि आगामी वर्ष बेगूसराय में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
वहीं आयोजन में सहयोग देने की मांग भी डीएम से किया।जिस पर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी। अभी खेलों इंडिया के तहत फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान संघ ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के कप और बेगूसराय जिला कबड्डी टीम की सफलता की जानकारी दी।
जिसका बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर बेगूसराय सीनियर पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान अगम कुमार, उप कप्तान गुलशन कुमार, मोनू कुमार, राहुल कुमार, विक्की कुमार, रवि कुमार, अभिनव कुमार, आदर्श कुमार, प्रिंस कुमार, अंशू कुमार, राजा कुमार, टीम मैनेजर रुपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। वहीं इससे पूर्व संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजकुमार सिंह राजू, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने डीएम को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट