डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के हाई स्कूल दहिया में सोमवार को आयोजित टीएलएम मेला में संकुल के शिक्षकों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किया। इस मेला में संकुल के प्रखंड कालोनी मिडिल स्कूल भगवानपुर, कन्या मिडिल स्कूल दहिया, प्राथमिक विद्यालय दहिया, रसलपुर, भगवानपुर और उत्क्रमित मिडिल स्कूल औगान के शिक्षकों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडली में बीआरपी सुर्यनारायण महतो, एमडीएम बीआरपी मो दाऊद आलम ने प्रदर्श का अवलोकन किया।इसमें प्रखंड कालोनी मिडिल स्कूल की शीला किस्कू का गणित और सूरज कुमार का पर्यावरण विषय पर बना प्रदर्श प्रथम रहा।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के मो कासिम का अंग्रेजी और धीरेन्द्र कुमार का पर्यावरण विषय पर बनाया गया प्रदर्श अव्वल रहा।मौके पर कमल मौर्य, मो रईस उद्दीन, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट