हजारों मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच सहित दवाओं का वितरण
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर गांव स्थित कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज के परिसर में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व0 भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाई वितरण शिविर का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी के सुपुत्र समाजसेवी विनय कुमार सिंह, कमला भुनेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव वंदना कुमारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 ए के राय, सर्जन डॉ0 शशिभूषण शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 अनामिका, डॉ0 अदिति, डॉ0 शायना, डॉ जमशेद हैदर एवं पटना के रुवन हॉस्पिटल के डॉ0 अवनीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
आयोजित शिविर में मुफ्त ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय, नेत्र, मष्तिष्क व नस रोग, पेट व आंत रोग एवं दंत रोग जांच की विशेष सुविधाएं उपलब्ध थी। जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ0 मारुति नंदन, डॉ0 धीरज कुमार, डॉ0 दीपक कुमार, ई इन टी सर्जन अनुरज चौधरी एवं रुवन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 सत्यजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ0 सवेंदस, डॉ0 अनिल वान चाटर्जी, डॉ0 कुंदन सिंह, डॉ0 मनीष कुमार, डॉ0 अमन गुप्ता, डॉ0 शशि, डॉ0 स्वेता, डॉ0 जयंती सहित जिले व पटना से आये दर्जनों चिकित्सकों के द्वारा हजारों मरीजों का मुफ्त जांच कर दवाई देकर उचित सलाह दिया गया।
वहीं आयोजन को लेकर बीएड कॉलेज के परिसर में दिन भर भीड़ देखा गया। वहीं इस अवसर पर समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है। मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि क्षेत्र के लोगों के बीच किसी न किसी रूप में मैं सेवारत रहूं। उन्होंने पटना से आये रुवन हॉस्पिटल के टीम सहित जिले से आये सभी चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किए। वहीं ऊक्त शिविर के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखा गया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट