समस्तीपुर: राजद के प्रांतीय नेता फैज के निवास पर दावते इफ्तार का हुआ आयोजन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर-राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव व किशनगंज के संगठन प्रभारी फैजुर रहमान फैज के भैरोखरा स्थित निवास स्थान पर दावत – ए – इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम पत्रकारों के अलावा गांव के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की।इस अवसर पर राजद नेता फैज़ ने कहा कि रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है।यह मोकद्दस और पवित्र महीना हमें सिखाता है कि हमें जिंदगी में हमेशा सच्चाई और इंसानियत के रस्ते पर चलना चाहिए। इस मुकद्दस महीने में हमें बुराइयों को छोड़ कर नेकी को गले लगाना चाहिए।

- Sponsored Ads-

हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे को तकलीफ हो।हमें इस अवसर पर प्यार और मोहब्बत के पैगाम को हर घर तक पहुंचाने और देश व समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने तमाम लोगों से ईद पर्व को हर्षौल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।इस मौके पर मुनाजिर सोहेब, नजीर अहमद, मोशीर अहमद उर्फ अदनान, जफर हुसैन, तमन्ना भाई, आदिल हसन, सफी अहमद ,

समस्तीपुर: राजद के प्रांतीय नेता फैज के निवास पर दावते इफ्तार का हुआ आयोजन 2मास्टर अब्दुल मन्नान , मुनव्वर हलीम, ग़ालिब अंजुम, इरफान अहमद, फुजैल अहमद, मो जकी अनवर, उमर काजमी सोहेल, खालीकुर रहमान के अलावा पत्रकार सर्व श्री एस एम जमील, तनवीर आलम तनहा, एम नईमुद्दीन आजाद, फिरोज आलम झुन्नू , मो नसीम, सरफराज फाजिलपुरी,मोहम्मद मुस्तफा,बिस्मिल आरफी,मो अफजल आदि लोगों ने शिरकत की।

Share This Article