डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।ताकि गर्भवती माता को विशेष जांच ,उचित सेवा और परामर्श प्रदान किया जा सके। इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के तहत कुल100 गर्भवती माता की प्रसव पूर्व जांच एवं लैब जांच की गई।
साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया ।इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल, पौष्टिक आहार संबंधित परामर्श दिया गया । प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती माता को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है ।
वहीं परिवार नियोजन ,काउंसलर भूषण कुमार के द्वारा शिविर में आए सभी गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया गया। मौके पर स्टाफ नर्स अनिल कुमार ,नियम सुनील कुमार ,एएनएम उषा कुमारी, सीमा परवीन , लैब टैक्नीशियन शत्रुघ्न पासवान एवं मनोज कुमार उपस्थित थे । शिविर में सभी 10प गर्भवती माता का एचआईवी, हीमोग्लोबिन ,हेपेटाइटिस बी ,ब्लड ग्रुप, सूअर ,यूरिन एवं प्रोटीन जांच किया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट