डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-राहुल गांधी के विकास रैली से आगामी विधानसभा में सरकार बनने की उम्मीद जगी है। राहुल गांधी देश भर में रैली के माध्यम से देश वासियों को अपने विचार से अवगत करा रहे हैं, जिससे वर्तमान सरकार की मुसीबतें बढ़ रही है । चाहें वह केंद्र की सरकार हो या फिर बिहार की सरकार दोनों पर वह अपने भाषणों में लगातार प्रहार कर रहे हैं।

उक्त बातें गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत में आयोजित कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी ओमप्रकाश सिंह ने कहा। बैठक में संगठन को मजबूत करने, संगठन के विस्तार करने, पंचायतों में सदस्यता अभियान तेज़ करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर मुखिया सचिदानंद सिंह, पंचायत अध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद सिंह, रूपल राय, सुरेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, चंद्रदेव यादव, आको महतो, कपिलदेव सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट