राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना भागन बीघा रहूई का मामला, कर्मचारियों ने दिया आंदोलन की दी चेतावनी
डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में 8 महीने से वेतन का भुगतान नहीं मिलने से डेढ़ सौ कर्मचारियों के ऊपर भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। दरअसल रहुईं प्रखंड के राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठणा भागनबीघा में आउट सोर्सिंग के माध्यम से स्वीपर सुरक्षा गार्ड ऑफिस बॉय प्लंबर इलेक्ट्रीशियन माली और चालक समेत कुल 150 कर्मचारी पदस्थापित है। इन सभी कर्मचारी को विगत 8 महीना से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
कर्मचारियों ने बताया कि वेतन भुगतान के लेकर पिछले आठ माह से लगातार कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच वेतनमान का पेंच फस गया है। जिसके कारण डेढ़ सौ कर्मचारियों को इसका खामियांजा भूगतना पड़ रहा है।
लोग दाने दाने को मोहताज हो चुके हैं। वही प्रिंसिपल राकेश वैभव ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन के समस्या को लेकर हम लोग के द्वारा विभाग को अवगत कराया गया है। प्रिंसिपल ने हड़ताल कर्मियों से 15 दोनों का वक्त मांगा है। आवंटन की कमी के कारण डेढ़ सौ कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं हो सका है।
डीएनबी भारत डेस्क