विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

DNB BHARAT DESK

भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के भगवानपुर गांव के वार्ड संख्या 4 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी राकेश तांती उर्फ रुपेश तांती की लगभग 20 वर्षीय पत्नी पुजा कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

- Sponsored Ads-

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार 2इस संबंध में लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने कुछ खाकर ली है जिसके कारण मौत हो गयी। मृतका के पेट पर चोट का भी निशान था। सबेरे में उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था।मृतका के पिता लखीसराय थाना क्षेत्र के बौराना गांव निवासी पिंटू तांती ने बताया कि मैं अपनी बेटी का विवाह दो वर्ष पूर्व भगवानपुर निवासी राजेश तांती के पुत्र राकेश कुमार के साथ किया था।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार 3शादी के बाद से ही पति राकेश कुमार उर्फ रुपेश कुमार,ससूर व सास मेरी बेटी पुजा के साथ दहेज के लिए मारपीट करते रहते थे। दहेज नहीं देने के कारण मारपीट कर ससुराल वाले मेरी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं।मृतिका को एक एक वर्ष का पुत्र आयुष है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व मायका वाले के आवेदन देने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article