नालंदा: भातु विगहा गांव में 15 राउंड फायरिंग से थर्राया इलाका, युवक को लगी गोली; इलाके में तनाव

DNB Bharat Desk

नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के भातु विगहा गांव में शनिवार देर रात करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। इस घटना में 27 वर्षीय प्रिंस सिंह गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके हाथ में लगी है। गंभीर हालत में पहले बिहार शरीफ और फिर पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।परिजनों का आरोप है कि पंचायती के बहाने प्रिंस को बुलाया गया था और एक पक्ष का समर्थन करने से इनकार करने पर उस पर फायरिंग कर दी गई।

- Sponsored Ads-

मौके से 7 खोखे बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नीरज सिंह और बबलू सिंह के बीच धागा फैक्ट्री की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिससे गांव में दो गुट बन गए हैं। वही दूसरे पक्ष के लोगो को कहना है की विक्रांत और अविनाश सिंह का पूरा परिवार दबंग प्रवृति का है ये सभी साइबर अपराध से भी जुड़े है.अक्सर इन दबंगो के द्वारा इलाके मे गोलीबारी की घटना को अंजाम देना अपनी आदत बना लिया है.

नालंदा: भातु विगहा गांव में 15 राउंड फायरिंग से थर्राया इलाका, युवक को लगी गोली; इलाके में तनाव 2देर रात इनलोगो के द्वारा गोलीबारी रोड़ेबाजी और मारपीट मे शांति देवी सुमन देवी विकास कुमार आकाश कुमार जख़्मी हो गए है परिवार इतना दहशत मे है की घर छोड़ पलायन करने की बात कह रहे है.दबंगो ने घर पर चढ़कर गोलीबारी करते हुए घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया.इनलोगो के द्वारा एक माह पूर्व एकसारा पंचायत के पूर्व मुखिया के घर पर चढ़कर गोलीबारी की थी.

नालंदा: भातु विगहा गांव में 15 राउंड फायरिंग से थर्राया इलाका, युवक को लगी गोली; इलाके में तनाव 3वही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है, मामले की जांच जारी है और गांव में पुलिस कैंप कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव है, लेकिन स्थिति पुलिस नियंत्रण में बताई जा रही है।

Share This Article