समस्तीपुर: अवैध गोदाम में रखे पेट्रोल से भरे ड्राम में अचानक लगी आग, ईलाके में मचा हड़कंप

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत जनकपुर गांव स्थित एनएच 28 के किनारे, तेल टैंकर से चोरी से काटकर भंडारण किए जाने वाले अवैध गोदाम में रखे पेट्रोल से भरे ड्राम में अचानक आग लग गयी। जिसके कारण ईलाके में हरकंप मच गया। आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग अपने-अपने घर छोड़कर बाहर निकल आए। घटना देर रात की बतायी जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने का अग्निशमन टीम, तथा दलसिंहसराय की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची, तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही।

समस्तीपुर: अवैध गोदाम में रखे पेट्रोल से भरे ड्राम में अचानक लगी आग, ईलाके में मचा हड़कंप 2घटना के संबंध में स्थानीय सुत्रों का बताना है कि, थाना क्षेत्र के जनकपुर स्कूल के पास इस घटनास्थल पर विगत एक वर्षों से स्थानीय तेल माफियाओं के द्वारा, पेट्रोल टैंकर चालक के मेलजोल से तेल काटने का धंधा बेरोकटोक किया जा रहा है। इस अगलगी की घटना से महज 10 मिनट पहले दो तेल टैंकर से तेल भी काटा गया है। तेल काटकर तेल टैंकर के जाने के ठीक 10 मिनट बाद अचानक वहां पर आग लग गयी। जिसके बाद वहां पर रखे सभी तेल ड्राम धू धूकर जलने लगा। घटना के संबंध में स्थानीय सुत्रों का यह भी बताना है कि, तेल माफियाओं का यह अवैध धंधा बगैर स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत के संभव ही नही है, क्योंकि इस जगह पर 365 दिन लगातार 24 घंटे तेल कटिंग का खेल चलता ही रहता है, और यह अवैध धंधा विगत एक वर्षों से खुलेआम चल रहा है।

समस्तीपुर: अवैध गोदाम में रखे पेट्रोल से भरे ड्राम में अचानक लगी आग, ईलाके में मचा हड़कंप 3 स्थानीय सूत्रों का यह भी बताना है कि, जिस समय उजियारपुर थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार थे, उस समय इस तरह की सभी घटनाओं पर पुरी तरह रोक लगा दी गयी थी, लेकिन वर्तमान समय में थाना क्षेत्र के एनएच 28 के किनारे दुध कटिंग, पेट्रोल कटिंग, डीजल कटिंग सहित अन्य धंधा एक बार फिर जोरों पर है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त अवैध धंधा को छुपाने के लिए, तेल माफियाओं के द्वारा उक्त स्थान को इकड़ी तथा बांस से बना घेरा लगा कर रखा जाता था, ताकि इस अवैध धंधे की जानकारी किसी आम आदमी को ना हो।

समस्तीपुर: अवैध गोदाम में रखे पेट्रोल से भरे ड्राम में अचानक लगी आग, ईलाके में मचा हड़कंप 4यह तो गनीमत रही कि उक्त गोदाम के आसपास घर नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार भी नही किया जा सकता था। स्थानीय सुत्रों का यह भी बताना है कि तेल के इस अवैध खेल में एक जनप्रतिनिधी का भी अहम रोल है। इधर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का बताना है कि, उन्हें किसी झोपड़ी में अगलगी होने की सूचना मिली थी। जहां अग्निशमन टीम को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है।

Share This Article