Header ads

बरौनी ई किसान भवन में रवी महोत्सव, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/चौथे कृषि रोड मैप को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के कृषि विभाग के निर्देश पर आत्मा प्रोद्योगिकी के संयोजन तथा प्रखण्ड कृषि परिवार बरौनी के तत्वावधान में सोमवार को बरौनी ई किसान भवन के प्रांगण में रवी महोत्सव प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बरौनी ई किसान भवन में रवी महोत्सव, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित 2कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी, उप प्रमुख रुपम कुमारी, आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार राय, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, पशु चिकित्सक डा संजीव कुमार, पंसस उपेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद अशोक सिंह एवं कृषक बाल्मीकि राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

- Advertisement -
Header ads

बरौनी ई किसान भवन में रवी महोत्सव, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित 3वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। तथा संचालन बीटीएम कुन्दन कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि उन्नत किस्म की कृषि बीज, अत्याधुनिक तकनीक कृषि यंत्र, उपयोगी दवाएं ससमय किसानों तक उचित किमत पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा नहीं हो उन्हें इसका पूरा ध्यान रखा जाए। जिससे किसान कम लागत में अच्छी उपज और बेहतर मुनाफा किसान हांसील कर सकें।

बरौनी ई किसान भवन में रवी महोत्सव, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित 4इसमें छोटे किसानों को अधिक प्राथमिकता दी जाए। एक भी किसान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसी भी परिस्थिति वंचित नहीं रहें इसके लिए सतत् प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि चौथा कृषि रोड मैप के अनुसार बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी कृषि आधारित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में किसानों तक पहुंचाएं हमारे सभी कृषि कर्मी।

बरौनी ई किसान भवन में रवी महोत्सव, प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित 5मौके पर किसान बाल्मीकि राय, चन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आईटीसी के आकांक्षा कुमारी, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, भावना चौधरी, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार, किसान सलाहकार श्याम कुमार,राज कुमार, रॉकी कुमार, केशव कुमार, नीरज कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर छोटे कृषि यंत्र का भी प्रदर्शन किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कृषि समन्वयक नवीन कुमार ने किया। वहीं इस दौरान पंजीकृत दर्जनों कृषकों के बीच बीजों का वितरण किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article