समस्तीपुर: पुर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा की 50 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधन में पूर्व रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्रा की 50वीं पुण्य तिथि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म स्थित उनके स्मारक स्थल पर मनाई गयी I इस अवसर पर उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम ने किया तथा संचालन स्व० ललित मिश्रा स्मारक समिति के संयोजक अंजनी कुमार मिश्रा ने किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने बिहार के विकास में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि ललित बाबू ने मिथिला पेंटिंग को देश विदेश में ख्याति दिलाई। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, रंजन शर्मा, महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज,

समस्तीपुर: पुर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा की 50 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी 2कन्हैया कुमार, भुबनेश्वर राम, नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, फिरोज़ अंसारी, विश्वनाथ सिंह हजारी, कृष्णा कुमार, सूरज राम, परमानंद मिश्र, बच्चा बाबू गिरी, विनोद कुमार कुशवाहा, सुबोध कुमार, अरुण कुमार झा, सुशील कुमार राय, मो० ऐनुल, राम विनोद पासवान आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Share This Article