बेगूसराय में आयशा के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी पेपर लीक एवं छात्रों की पिटाई के विरोध में ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

DNB BHARAT DESK

बिहार में बीपीएससी पेपर लीक एवं छात्रों पर अत्याचार का मामला अब पूरी तरह गरमाने लगा है। इसी करी में आज आयशा के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय सदर अनुमंडल के ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर जमकर विरोध किया एवं सरकार के विरोध में नारेबाजी की। आयशा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार स्वयं छात्र नेता रह चुके हैं एवं छात्र आंदोलन से उनका पुराना जुड़ाव भी रहा है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में आयशा के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी पेपर लीक एवं छात्रों की पिटाई के विरोध में ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन 2 लेकिन आज उन्हीं के शासनकाल में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार की आंखें नहीं खुल रही। आइसा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर अत्याचार के विरोध में चक्का जाम किया गया है और हम लोग तब तक आंदोलन रत रहेंगे जब तक की सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती और बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं कर देती ।

Share This Article