समस्तीपुर: अल कबीर ज्वेलर्स में उमराह योजना का किया गया शुभारंभ

DNB BHARAT DESK

अल कबीर ज्वेलर्स धरमपुर समस्तीपुर ने 28 दिसंबर को उमरा करो योजना का शुभारंभ किया। अल कबीर ज्वेलर्स जो पिछले 10 वर्षों से सोना चांदी हीरे के कारोबार से जुड़ा हुआ है और जिसका प्रतिष्ठान धर्मपुर में स्थित है 95000 के खरीदारी पर उमरा करो योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जो भी ग्राहक 95000 की खरीदारी करेंगे उन्हें एक लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा और इस लकी ड्रा कूपन का ड्रा अल कबीर ज्वेलर्स के वार्षिक समारोह में किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

जिन तीन भाग्यशाली उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसका कूपन निकलेगा उसे अल कबीर ज्वेलर्स गोल्डन उमरा योजना के तहत उमरा के लिए सऊदी अरब भेजेगा। हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्होंने कहा पहले भी हमने कन्या विवाह योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत आप इंस्टॉलमेंट भरकर एक मस्त जेवर खरीद सकते थे जो के बहुत ही पॉपुलर हुआ था, आज हमने उमरा योजना की शुरुआत की है यह योजना उन लोगों के लिए भी लाभकारी साबित होगी जो उमरा करना तो चाहते हैं

लेकिन आर्थिक कर्म से उमरा को नहीं जा सकते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि यदि वह 95 हजार की खरीदारी करते हैं जो के सोना चांदी खरीदारी में बहुत ही छोटी रकम है तो उन्हें एक लकी ड्रग कूपन दिया जाएगा और भाग्य ने साथ दिया तो उनको उमरा पर जाने का मौका मिलेगा। इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी से होगी जो के लगातार चलती रहेगी और यदि यह योजना सफल हुआ तो इसे कंटिन्यू किया जाएगा।

समस्तीपुर: अल कबीर ज्वेलर्स में उमराह  योजना का किया गया शुभारंभ 2इस योजना के शुभारंभ दिन पर समस्तीपुर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इस योजना की तारीफ की और कहा कि अल कबीर ज्वेलर्स समाज में कमजोर वर्गों के लिए हमेशा काम करता रहा है जिसकी परिणीति है अल कबीर पी डी डब्लू अकैडमी जिसमें 200 गरीब बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करते हैं और यह इसी तरह के कई चैरिटेबल कारों में हिस्सा लेते हैं जिसके कारण पूरे समस्तीपुर में इनकी काफी लोकप्रियता है।

Share This Article