Header ads

नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार शरीफ में पिछले 31 मार्च को विराट शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक उपद्रव के बाद अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है।

नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला 2बुधवार को बीजेपी के 8 विधायक का दल बिहार शरीफ पहुंचा लेकिन सोहसराय के 17 नंबर के पास ही प्रशासन ने बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा और अन्य विधायकों को शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया। प्रशासन के इस रवैए से विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा काफी नाराज दिखे।

नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला 3हालाकि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी बीजेपी के डेलीगेट्स को बिहार शरीफ सर्किट हाउस ले गए जहां डीएम एसपी एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की। हालाकि इन बीजेपी नेताओं को बिहार शरीफ के संवेदनशील इलाकों में जाने और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया।

नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला 4प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए नेताओ को शहर के इंट्री प्वाइंट पर नेताओ को रोकने की बात कही। बीजेपी नेता ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा की महागठबंधन के नेता मंत्री शहर में सद्भावना मार्च निकाल सकते है लेकिन विपक्ष के नेताओ को रोक देना कहा तक जायज है।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा जाने से विजय सिन्हा को रोका गया, प्रशासन ने दिया धारा-144 का हवाला 5मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गृह विभाग को संभाल रहे है ऐसे परिवेश में सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा में इस तरह की हिंसक घटना घट गई। ऐसे हालात में सीएम नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article