डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मेहदौली,मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर सहित अन्य स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सुरक्षित शनिवार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विद्यालय में फोकल शिक्षक व बाल प्रेरक का चयन किया गया।

एचएम ने बताया कि फोकल शिक्षक द्वारा विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन व उसका प्रशिक्षण, हजार्ड हंट,आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण आदि का कार्य किया जाएगा। प्राइमरी स्कूल में वर्ग चार व पांच के 5 बच्चों व मिडिल स्कूल में क्लास 6,7 व 8 के 3-3 बच्चों को बाल प्रेरक के रूप में चयनित किया गया।
फोकल शिक्षक बाल प्रेरक को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित करेंगें। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,रईस उद्दीन,शंभूनाथ ठाकुर, शिक्षक अजीत, अनिल,रूबी,अजनीश,जय प्रकाश,आभा, नीतू, ललिता, अन्नू,रूपम,शानू,बन्दना,अमित,नितेश सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट