लक्ष्मी कुमारी, सुनील कुमार सिंह, डॉ विनय ओझा ने संयुक्त रुप से किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में दिनांक प्राचार्य डॉ विनय ओझा के मार्गदर्शन और खेल शिक्षक राम प्रवेश कुमार के निर्देशन में वार्षिक महोत्सव 2024-25 का आगाज किया गया I इसमें प्रथम वर्ग से बारहवीं वर्ग के बालक एवं बालिकाएं कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, लोंग-जम्प, हाई-जम्प, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस तथा बैडमिंटन जैसे अलग-अलग खेलों का आयोजन शामिल था I इसमें विद्यालय के भाभा हाऊस, रमन हाऊस, न्यूटन हाऊस एवं डार्विन हाऊस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I
फाइनल खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक : 28.12. 2024 दिन शनिवार को आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा के द्वारा सयुंक्त रुप फीता काट कर एवं आकाशीय गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ I कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे रोचक होता गया I दर्शक दीर्घा बैठे दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाङ़ियों का हौसला अफजाई करते रहे I
इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने अपनी पसंदीदा टीमों का भरपूर समर्थन दिया। खेल इतने टक्कर का था कि निर्णायक की भूमिका में उपस्थित वरीय शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रेम कुमार मुरारी निर्णय लेने में परेशानी महसूस करते हुए खोखो मे सीनियर विंग से भाभा हाऊस को विजेता और डार्विन हाऊस उपविजेता घोषित किए I जबकि जूनियर विंग से न्यूटन हाऊस विजेता घोषित हुए जबकि भाभा हाऊस उप विजेता I वहीं बैडमिंटन में भाभा हाऊस की साक्षी कुमारी उप विजेता तो न्यूटन हाऊस की साक्षी कुमारी ही विजेता बनी I
वहीं पर पूरे खेल का आकर्षक बना – अमृत कुमार (मैम ऑफ द मैच) I वहीं आकर्षक उद्घोषक की भूमिका में बने रहे त्रिपुरारी कुमार सिंह Iसभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी जीवन में बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बालक के मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओझा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मन का वास होता है। खेल अनुशासन का पाठ पढ़ाता है ।
उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षक राम प्रवेश जी के साथ-साथ सभी शिक्षकों के कुशल प्रतिनिधत्व के कारण इस विद्यालय के बच्चों ने इस आयोजन का सफल अंजाम देते हुए खेल पुरस्कार अर्जित किए। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में आप एक बार पुन: इस विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।
इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल अंजाम देने शामिल थे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मी – वरीय शिक्षक राम कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, अविनाश मिश्रा, भीम कुमार, पी. के. पवन, प्रवीन कुमार, राज किशोर कुमार, राम पुनीत राय, सुजीत मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, रंजन कुमार, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, राकेश कुमार आदि I
डीएनबी भारत डेस्क