इंडियन ऑयल रिफाइनरी गुवाहाटी कर रहा इंडियन ऑयल एथलेटिक्स मीट का मेजबानी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

26 और 27 सितंबर को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम सरूसजई में इंडियन ऑयल रिफाइनरी गुवाहाटी के द्वारा लक्ष्य – इंडियन ऑयल एथलेटिक्स मीट के प्रथम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। एथलेटिक्स मीट में इंडियन ऑयल के विभिन्न रिफाइनरी के मार्केटिंग, पाइपलाइन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टीम शिरकत करेगी। एथलेटिक्स मीट की शुरुआत के पूर्व 26 सितंबर को कामाख्या मंदिर से टॉर्च रैली की शुरुआत इंडियन ऑयल के ह्यूमन रिसोर्स डायरेक्टर रंजन कुमार महापात्रा के द्वारा झंडी दिखा कर किया जायेगा। रंजन कुमार महापात्रा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। कार्यक्रम का समापन 27 सितंबर को होगा और इस दिन मुख्य अतिथि होंगी इंडियन ऑयल की डायरेक्टर शुक्ला मिस्त्री।

- Sponsored Ads-

100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़, हाई जंप, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, लांग जंप, डिस्कस थ्रो समेत 17 खेलों में पुरुष, महिला और व्यस्क (महिला पुरुष) श्रेणियों में 27 विभिन्न डिवीजन की टीम से कुल 384 एथलीट भाग लेंगे। इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम सरूसजई में इंडियन ऑयल एथलेटिक्स मीट के आयोजन के लिए टेक्निकल और अन्य सपोर्ट असम एथलेटिक एसोसिएशन गुवाहाटी कर रही है।

विदित हो कि इंडियन ऑयल पिछले तीन दशकों से देश और विदेशों में खिलाड़ियों की नौकरी, उन्हें स्कॉलरशिप आदि समेत अन्य तरीके से खेल को बढ़ावा दे रही है। खेलों के आयोजन, भर्ती, स्कॉलरशिप, खेलों के टूर्नामेंट इत्यादि में इंडियन ऑयल ने पिछले तीन सालों में 190 करोड़ रुपए से अधिक खर्च की है। खेलों में इंडियन ऑयल के सर्वाधिक सहभागिता के लिए इंडियन ऑयल को ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021’ से नवाजा गया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने इंडियन ऑयल को खेल को सपोर्ट और प्रमोट करने के लिए ‘स्पोर्टस्टार ऐसेस अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया।

Share This Article