खोदावंदपुर के कामगार का सड़क हादसे से हरियाणा में हुई मौत, शव पहुंचते ही स्वजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

खोदावंदपुर के कामगार की हरियाणा के करनाल शहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार को मृतक का शव उसके घर विदुलिया पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने बताया कि मृतक खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल पंचायत अंतर्गत वार्ड एक विदुलिया निवासी अजय महतो का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार हरियाणा के करनाल शहर स्थित राइस मिल में मजदूरी करता था। गत 21 दिसंबर की रात हरियाणा के करनाल शहर स्थित अपने आवास से सब्जी लाने बाइक से बाजार जा रहा था तभी सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था। तत्काल उसे करनाल स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 24 दिसंबर की रात उसका निधन हो गया।

- Sponsored Ads-

निधन की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घटना की सूचना उसके स्वजनों को दिया। जानकारी मिलते ही यहां से उसके साजन करनाल गए जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव उसके स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों द्वारा करनाल से मृतक सुजीत का शव गुरुवार की दोपहर उसके घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्व जानों ने बताया कि मृतक सुजीत शादीशुदा था ।वह अपने पीछे पत्नी काजल कुमारी और और एक अबोध पुत्र के अलावे वृद्ध पिता अजय महतो ,दो छोटा भाई बम बम कुमार और संगम कुमार तथा दो बहन बेबी कुमारी और किरण कुमारी को छोड़ गया है। मृतक सुजीत बड़ा भाई था और परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था ।

खोदावंदपुर के कामगार का सड़क हादसे से हरियाणा में हुई मौत, शव पहुंचते ही स्वजनों में मचा कोहराम 2विगत 10 वर्षों से वह हरियाणा  करनाल के राइस मिल में बतौर कामगार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीव को पार्जन करता था। इस तरह यूं दर्दनाक मौत से उसके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गया है ।जवान पत्नी अपने पति के मौत से पत्नी काजल बेसुध परी है ।उसका तो पूरा संसार ही उजर गया ।आगे उसका कैसे  लालन-पालन होगा छोटे बच्चों को कौन देखेगा यह तमाम चिंताएं उसको सता रही है। 5 वर्ष पूर्व ही सुजीत और काजल परिणय सूत्र में बंधे थे ।काजल के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन है। इस कारूनिक दृश्य को देखकर हर किसी के आंख से आंसू छलक रहे थे ।

और लोगों के मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी ई की  कैलहो   हो भगवान। मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय बुढ़ी गंडक नदी के तट पर किया गया। सुजीत के मौत पर पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा मुखिया पुरुषोत्तम सिंह सरपंच उषा देवी सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त स्वजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Share This Article