डीएनबी भारत डेस्क
खोदाबंदपुर प्रखंड स्तरीय जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया ।बैठक में 2025 फिर से नितेश अभियान के तहत नए सिरे से बूथ कमेटी को सशक्त करना और पार्टी के तमाम सदस्यों को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया। आज कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो, झंडा, पोस्टर का कार्यकर्ताओं के बीच वितरण किया गया।
साथ ही साथ नीतीश कुमार के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक मतदाता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया ।
पंचायत स्तर के तमाम कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पंचायत के अंतर्गत जाकर लोगों को जदयू के कार्यक्रमों और नीतीश के विकास योजनाओं से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व मुखिया रामपदारथमहतो, विनोद कुमार, राम विनोद महतो ,रंजीत पासवान, अमरेंद्र प्रसाद प्रसाद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट