डीएनबी भारत डेस्क
देश के आम-आवाम के भविष्य संवारने वाली लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के विषय पर संसद में चर्चा का जवाब देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कहा कि मनुस्मृति का पालन करने वाली भाजपा का असली चेहरा शाह की टिप्पणी के बाद उजागर हो गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की मानसिकता हमेशा दलित विरोधी रही है, जो अक्सर उनके बयानों में जानबूझकर या अनजाने में दिखाई दे जाती है।
उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी न केवल आंबेडकर का अपमान है, बल्कि देश के करोड़ों दलित समाज के लोगों का भी अपमान है,जो देश के दलित, वंचित, शोषित व उपेक्षित लोगों के आत्म सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति मानवतावादी व लोक कल्याणकारी संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को परम पूजनीय मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने दलित विरोधी दृष्टिकोण के कारण जाति आधारित जनगणना के खिलाफ है। यह पहली बार नहीं है जब भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है। अतीत में कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं।
अपने कुकृत्य से संपूर्ण देश में विरोध प्रदर्शन होते देख भाजपा ने विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी के आवाज को अनैतिक तरीके से दबाने के उद्देश्य से केस दर्ज करवाते हुए संसद भवन में भाजपा द्वारा अपने गुंडे सांसद से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का मुक्की भी किया गया जो लोकतंत्र में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।भाजपा के तानाशाही और गुंडागर्दी से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है हमलोग गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा देने तक हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे।अमित शाह के बयान से देश के करोड़ों दलित समाज के लोगों के मान सम्मान में ठेंस पहुंची है उसके लिए हमलोग अंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाएंगे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट