डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में शराबबंदी है लेकिन आए दिन बेगूसराय में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो कहीं न कहीं शराब बंदी कानून को ही कटघरे में खड़े कर रही है। और लगातार लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। हालांकि यदा कदा पुलिस के द्वारा भी शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाती है और उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर की है जहां से राहुल कुमार नामक युवक को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।
राहुल कुमार ने बताया कि रविवार होने की वजह से शाम उसने शराब का सेवन किया था और झोपड़पट्टी में मात्र 50 रुपए में महुआ शराब मिलती है जिसका वह लोग सेवन करते हैं। राहुल कुमार ने पोल खोलते हुए का की 300 रुपए में विदेशी शराब की नीप्स भी आसानी से प्राप्त हो रही है।
देखा जाए तो हाल के दिनों में महुआ शराब एवं जहरीले शराब पीने से लोगों के जान माल की भी छती हुई है । बावजूद इसके ना तो लोग शराब पीने से बाज आ रहे हैं और ना ही पुलिस बेगूसराय में शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क