बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर तीन लाख सत्तर हजार रूपया लुटा, पुलिस जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर तीन लाख सत्तर हजार रुपए लूट लिए हैं । इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र की है ।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर तीन लाख सत्तर हजार रूपया लुटा, पुलिस जांच में जुटी 2बताया जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी जब अपने ब्रांच से  रुपए लेकर भारतीय स्टेट बैंक में जमा करवाने जा रहे थे उसी वक्त दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार का भय दिखाते हुए मारपीट करने लगे तथा रुपए छीनने की कोशिश करने लगे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर तीन लाख सत्तर हजार रूपया लुटा, पुलिस जांच में जुटी 3जब निजी कंपनी के कर्मियों ने इसका विरोध किया तब अपराधियों ने उन पर हथियार तान दिए और जबरन उनसे तीन लाख 70 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। कर्मियों ने बताया कि घटनास्थल फुलवरिया थाना से कुछ ही दूरी पर अवस्थित है और बैंक की शाखा भी महज 100 मीटर की दूरी पर ही अवस्थित है ।

लेकिन इसी बीच अपराधियों के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article