बेगूसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाई, 13 लोग गिरफ्तार

सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार एक्शन मोड में।

0

सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार पुलिस और उत्पाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में।

डीएनबी भारत डेस्क 

सारण में जहरीली शराब से मौत की घटना के बाद राज्य सरकार एवं बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश बेगूसराय पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार एक्शन मोड में है। जिसका परिणाम है कि आए दिन शराब पीने और शराब बेचने वालों पर लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 13 लोगों को शराब पीने और बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है।

Midlle News Content

इनमें से दो जहां शराब कारोबारी बताए जा रहे हैं। तो 11 लोग शराब पीने के आरोपी हैं। बताते चलें कि शराब तस्कर और शराब पीने वालों के खिलाफ उत्पाद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है इसी सिलसिले में बीती रात उत्पाद पुलिस की टीम के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। फिलहाल उत्पाद पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

वहीं पकड़े गए एक शराबी ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब पीने की खबर उनके पास है इसीलिए अब वह शराब हाथ नहीं लगाएंगे। वहीं दूसरे शराबी ने बताया कि कार्रवाई तो शराब बेचने वाले पर की जानी चहिये शराब बिकता है तभी तो लोग पीते हैं। शराबी ने यह भी बताया कि 50 रूपये में देशी शराब धड़ल्ले से शहर में बिक रहा है। वहीं इस संबंध में उत्पाद थाना के थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी सिलसिले में 19 तारीख की रात में 13 लोग शराब पीते और बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -