समस्तीपुर में भीषण आग से उजड़ा गरीब परिवार का आशियाना

DNB Bharat

घटना समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना मोहनपुर गांव की, पूरे परिवार के सामने सर छुपाने की बनी है भीषण समस्या।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना मोहनपुर गांव में एक महादलित परिवार के घर मे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों के बाद जब घर के लोगों की नींद खुली तो सभी घर से अपनी जान बचाने को भागने की कोशिश करने लगे लेकिन लकड़ी के दरवाजा में भी आग लगी हुई थी जिससे सभी घर में आग बीच फंसे थे। लेकिन आसपास के लोगों द्वारा घर के दीवाल को तोड़कर अंदर आग में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में भीषण आग से उजड़ा गरीब परिवार का आशियाना 2

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची तबतक बहुत देर हो चुका था और घर के सभी सामान जलकर राख हो चुके थे। घर में कपड़े, बर्तन, करीब 15 हजार नगद रूपया सहित लगभग एक लाख से ज्यादा की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया।

समस्तीपुर में भीषण आग से उजड़ा गरीब परिवार का आशियाना 3

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार काफी गरीब है जिसके घर के मुखिया कृष्णा महतो और उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। फिलहाल घर मे 9 सदस्य है जो किसी तरह ताड़ी बेचकर अपना गुजारा कर रहा था। इस घटना के बाद पासी समाज से आने वाला यह परिवार पूरी तरह बेबश और लाचार बन गया है। इसके सामने सर छुपाने और एक शाम खाने तक का के लाले हैं।

घटना की सूचना मिलने के बावजूद अभी तक न तो कोई जनप्रतिनिधि और न प्रशासनिक अधिकारी ही इस परिवार की मदद के लिए आगे आए है।। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा यह चर्चा की जा रही थी कल तक नगर निकाय चुनाव में वोट के लिए कई बड़े- बड़े ओहदे वाले प्रत्याशी इस परिवार के पास पहुंच रहे थे लेकिन चुनाव हो जाने के बाद आज कोई इनकी सुध तक लेने वाला नही है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article