बेगूसराय नप बीहट के हर क्षेत्रों में विकास और प्रकाश की किरण पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है – बबीता देवी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नगर परिषद बीहट के हर क्षेत्रों में विकास और प्रकाश की किरण पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है, सुन्दर और स्वच्छ नगर परिषद बीहट,एक नगर परिषद बीहट, नेक नगर परिषद बीहट बनाने में। उक्त बातें शनिवार की शाम में नप बीहट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर -07 असुरारी चौक पर नप बीहट प्रकाश की किरण हर वार्ड हर मोहल्ला तक पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे 75 हाईमास्ट लाइट में से पहले हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन अपने कर कमलों से करते हुए मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने कहा।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 75 हाईमास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं और शेष स्थानों को चिह्नित कर अगले चरण में शामिल कर उक्त सभी स्थानों पर भी हाईमास्ट लाइट लगाए जाएंगे। स्वच्छ और सुन्दर, एक नगर परिषद बीहट ,नेक नगर परिषद बीहट बनाने में जुटी हुई हूं इसमें सभी गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों ,जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि का सहयोग अपेक्षित है।

बेगूसराय नप बीहट के हर क्षेत्रों में विकास और प्रकाश की किरण पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है - बबीता देवी 2आपका सहयोग और मज़बूत साथ मिल रहा तो यह नगर परिषद बीहट जिले ही नहीं अपितु राज्य और देश भर में एक नगर परिषद बीहट नेक नगर परिषद बीहट होगा, यही हमारी दृढ़ विश्वास है। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद सह सदस्य सशक्त समिति अशोक कुमार सिंह, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, बेलदौर, खगड़िया, प्रमोद पासवान, सुनील कुमार, श्याम पुकार सिंह,मुकेश कुमार, हाईमास्ट लाइट लगा रहे ट्रांस रेल के संवेदक सहित आसपास के सभी गणमान्य नागरिक, अभिवावक उपस्थित थे।

Share This Article