नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण में विजय होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई 

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

फ्लोर टेस्ट में बहुमत परीक्षण में विजय होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी खुशी व्यक्त की है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी है भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा बहुमत परीक्षण में जनता के विश्वास की जीत हुई।

- Sponsored Ads-

NDA की सरकार 129 मतों के भारी बहुमत से विजय हुई। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान किया था और आज राज्य में फिर से एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बन गई है जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार में विकास की गति अब और तेज होगी

नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण में विजय होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई  2भाजपा जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि बिहार को जो राजद के लोग जंगल राज की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे थे व बिहार में गुंडाराज लाने की कोशिश कर रहे थे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है

बिहार के मुखिया आदरणीय नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिंह के नेतृत्व में बिहार में पुनः सुशासन की सरकार स्थापित होगी व बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई गाथा लिखेगा।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू ,सुनील कुमार ,विकास कुमार, रौनक कुमार जिला महामंत्री राकेश पांडे , रामप्रवेश साहनी ,कुंदन भारती जिला मंत्री राकेश रोशन ,अमित देव, अर्पिता प्रीतम जिला प्रवक्ता शुभम कुमार अमित कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article