समस्तीपुर: राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में किया गया संगठन विस्तार

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर शहर के धर्मपुर में गुरूवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई तथा संगठन का विस्तार किया गया l अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद ने की l बैठक में सदस्ता अभियान को लेकर चर्चा की गई l स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी के लिए रीढ़ के समान होते हैं। आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। आपलोगो का साथ हमेशा पार्टी को चाहिए।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में किया गया संगठन विस्तार 2उन्होंने कहा कि एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें तथा बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करे l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति व सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाने की अपील की l राजद अल्पसंख्यक सेल का विस्तार करते हुए अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद ने जिला सचिव के पद पर मोहम्मद रहमतुल्लाह साहब, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर सैयद महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष के पद पर नसरीन अंजुम, जिला संगठन सचिव  सह प्रवक्ता के पद पर फजले करीम उर्फ़ बब्लू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर मोहम्मद तालिब को मनोनीत किया है l

समस्तीपुर: राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में किया गया संगठन विस्तार 3मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो.शाहजहां, जिला महासचिव मोo जियाउल्लाह उस्मानी , समाजसेवी रजिउल इस्लाम रिज्जू उर्फ टी.टी.बाबू, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सैयद फैसल आलम मन्नू, मोo तौफीक उमर, मोo हीरा खान उर्फ खान भाई, मोo महफूज आलम उर्फ सोनू , मोo परवेज, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे l

Share This Article