डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडेन गैस की डिलीवरी कर पिकअप से लौट रहे पिकअप चालक के शीशे पर अंडा फेंक दिया। जैसे ही पिकअप चालक ने पिकअप को रोका बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे और कट्टा दिखाते हुए मारपीट कर चालक के पास मौजूद रहे 60401 रुपया लूट कर भाग निकले । इस घटना में अपराधियों द्वारा अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
जैसे ही घटना की जानकारी भभुआ पुलिस को मिली तुरंत घटनास्थल पर भभुआ थाना, डीएसपी भभुआ और कैमूर एसपी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं ।जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया रविवार की शाम लगभग 7 बजे दुर्गावती से गैस की डिलीवरी देकर पिकअप पर गैस लोड कर जय गोविंद यादव भभुआ की तरफ केवां नहर पकड़ कर आ रहे थे, तभी केवां नहर के पास पहले से सड़क पर खड़े चार लोगों द्वारा उनके पिकअप पर अंडा फेंक दिया गया।
जैसे चालक में वाइपर चलाया उसको कुछ भी दिखाई नहीं दिया। गाड़ी रोक दिया तभी अपाचे बाइक पर सवार चार लोग हथियार लेकर आए और इसके पास मौजूद पैसा 50 से 60 हजार रूपए लूट लिया। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं पुलिस अपराधियों के लिए छापामारी कर रही है।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट