कक्षा 11 के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 23 दिसम्बर से होगी शुरू

DNB BHARAT DESK

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के उच्च विद्यालयों में कक्षा 11 के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 23 दिसम्बर से शुरू होगी। यह परीक्षा 31 दिसम्बर तक चलेगी। पहली पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 11.30 पूर्वाह्न तक व दूसरी पाली 12.45 अपराह्न से 2.15 अपराह्न तक होगी।

- Sponsored Ads-

23 को प्रथम पाली में फिजिक्स, फिलॉसफी, उद्यमिता व दूसरी पाली में केमिस्ट्री,एकाउंटेंसी, पॉलिटिकल साइंस,24 को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में बायोलॉजी,भूगोल, बिजनेस स्टडीज,26 को पहली पाली में इंग्लिश व दूसरी पाली में हिंदी,

कक्षा 11 के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 23 दिसम्बर से होगी शुरू 227 को पहली पाली में उर्दू,मैथिली,संस्कृत आदि व दूसरी पाली में साइकोलॉजी,28 को पहली पाली में कृषि विज्ञान व अर्थशास्त्र एवं दूसरी पाली में सोशियोलॉजी,30 को पहली पाली में हिस्ट्री व दूसरी में म्यूजिक और 31 को पहली पाली में होम साइंस  की परीक्षा होगी।

Share This Article