नालंदा जिला परिषद की सरकारी दुकानों से किराया वसूली में सख्ती, समय पर किराया नहीं भरने पर दुकानें होगी सील

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

नालंदा जिला परिषद की सरकारी दुकानों से किराया वसूली के मामले में जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी और डीडीसी ने सख्ती दिखाई है।दरअसल पिछले कई महीने से नालंदा जिले कई प्रखंडों में बने जिला परिषद द्वारा सरकारी दुकानों से किराया नहीं वसूला जा रहा है। जिसके कारण जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी और डीडीसी ने काफी सख्ती दिखाते हुए इन सभी दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया भरने का अल्टीमेट जारी कर दिया है।

नालंदा जिला परिषद की सरकारी दुकानों से किराया वसूली में सख्ती, समय पर किराया नहीं भरने पर दुकानें होगी सील 2अगर 15 दिनों के अंदर जिन दुकानदारों के ऊपर किराया बाकी है अगर दुकानदारों ने 15 दिन के अंदर किराया नहीं भरा तो उनकी दुकानों को भी सील किया जाएगा। पूरे नालंदा जिले में 545 जिला परिषद की सरकारी दुकाने हैं जिनके ऊपर 5 करोड़ 27 लाख 38 हजार किराया बकाया है।

नालंदा जिला परिषद की सरकारी दुकानों से किराया वसूली में सख्ती, समय पर किराया नहीं भरने पर दुकानें होगी सील 3अगर इस सरकारी राजस्व की वसूली की जाती है तो अन्य विकास के कामों में फायदा होगा। उन्होंने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल के दौरान भी जिला परिषद की दुकानों के किराए से 40 लाख रुपये की वसूली की गई थी, लेकिन उनके बाद के दो वर्षों में यह वसूली शून्य हो गई थी और 5 करोड़ रुपये बकाया हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।

Share This Article