कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में 24 घंटे तक सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा रहेंगे ठप

DNB Bharat Desk

 

लगभग 1500 डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर, आईएमए ने पीसी कर दी जानकारी

डीएनबी भारत डेस्क

कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के साथ हत्या के विरोध में आईएमए के आह्वाहन पर बिहारशरीफ के सभी डॉक्टर कल शनिवार से 24 घंटे हड़ताल पर रहेगें। इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर जिले के सभी सरकारी और निजी क्लीनिक बंद रहेगा।

- Sponsored Ads-

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में 24 घंटे तक सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा रहेंगे ठप 2आईएमए के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह काम है बात एक महिला डॉक्टर की नहीं है बल्कि पूरे महिला समाज की है अगर इसी तरह हमारी बहू बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया तो हम चुप नहीं  बैठेंगे ।

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में 24 घंटे तक सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा रहेंगे ठप 3यदि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे और उग्र आंदोलन होगा । मौके पर डॉ अभिषेक ने कहा कि सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि वहां की मुख्यमंत्री महिला होते हुए भी एक महिला की दर्द को समझ नहीं पा रही है।

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में 24 घंटे तक सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा रहेंगे ठप 4हमारी सरकार से मांग है कि जो भी दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि इस तरह की घिनौनी हरकत न हो। सेंट्रल आईएमए ने कार्यस्थल पर होने वाले हमले को लेकर सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू करने की मांग की। हड़ताल के दौरान आईएमए सभागार में धरना के बाद डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article