रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ किया गया
सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन
डीएनबी भारत डेस्क
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया । गाड़ी सं. 03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को दानापुर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक 05.03.2024 से तथा जोगबनी से दिनांक 06.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं. 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर से 06.10 बजे खुलकर 15.45 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।
इसी तरह दिनांक 06.03.2024 से गाड़ी सं 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस जोगबनी से 05.00 बजे खुलकर 15.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी । गाड़ी सं. 13214/13213 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया । गाड़ी सं. 05560 सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।
इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन दिनांक 05.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी । गाड़ी सं. 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर – इस नई ट्रेन का शुभारंभ दिनांक 02.03.2024 को 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया ।
गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल दिनांक 02.03.2024 को सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में 05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे सोनपुर पहुंचेगी । इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन दिनांक 04.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 04.03.2024 से गाड़ी सं. 05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं 05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी ।
डीएनबी भारत डेस्क